join channel & Get job Alert!

अब किसी भी सरकारी जॉब का सूचना पायें सबसे पहले

आर.आर.बी एनटीपीसी पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न RRB NTPC Syllabus and Exam Pattern

RRB NTPC Syllabus & Exam Pattern
परीक्षा का नामRRB एनटीपीसी
विभाग का नाम रेलवे भर्ती बोर्ड
ऑफ़िशियल वेबसाइटRRB-NTPC
परीक्षा लेवल राष्ट्रीय
परीक्षा की तिथि——
कुल पद——
चयन प्रक्रिया1.कंप्यूटर आधारित परीक्षा-1
2..कंप्यूटर आधारित परीक्षा-2
3.टंकण कौशल परीक्षा
4.डाक्यूमेंट्स वेरिफेकशन (DV)
सीबीेई भाषा अंग्रेजी और हिंदी
इंटरव्यू इसमें इंटरव्यू नहीं लिया जायेगा
प्रश्नों की संख्या80
मार्किंग स्कीम सही उत्तर : +1
गलत उत्तर : 1/3
परीक्षा समय 90 मिनट (PWD आवेदकों के लिए समय सीमा 120 मिनट )

RRB NTPC Exam Pattern

इस परीक्षा में भर्ती की प्रक्रिया निम्न चरणों में पूरी की जाती हैं।

  1. CBT-1: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Exam)
  2. CBT-2: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Exam)
  3. Typing:टंकण कौशल परीक्षा
  4. DV: Document वेरिफिकेशन

1.CBT-1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Exam)

1 . इसमें चार खंड शामिल है – सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क, सामान्य जागरूकता, प्राथमिक गणित

Partविषय प्रश्नों की संख्याकुल अंक समय
Part-1General Intelligence & Reasoning(सामान्य बुद्धि और तर्क शक्ति)30 3090 मिनट
Part-2General Awareness (सामान्य जागरूकता)4040
Part-3 Mathematics (गणित)3030
कुल100 100
  • इस कंप्यूटर आधारित परीक्षा में कुल 3 खंड होंगे। जिसमे कुल 100 प्रश्नों को शामिल किया जायेगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेंगे और गलत होने पर 1/3 अंको की कटौती की जाएगी
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) में प्रश्‍न मैट्रिक स्तर (Matric Level) के होंगे।
  • प्रश्न वस्तुनिष्ठ तथा बहुविकल्पीय प्रकार के होंगें।

2. CBT-2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Exam):

Partविषय प्रश्नों की संख्याकुल अंक समय
Part-1General Intelligence & Reasoning(सामान्य बुद्धि और तर्क शक्ति)35 35 90 मिनट
Part-2General Awareness (सामान्य जागरूकता)5050
Part-3Mathematics(गणित)35 35
कुल120 120
  • इस कंप्यूटर आधारित परीक्षा में कुल 3 खंड होंगे। जिसमे कुल 120 प्रश्नों को शामिल किया जायेगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेंगे और गलत होने पर 1/3 अंको की कटौती की जाएगी
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) में प्रश्‍न मैट्रिक स्तर (Matric Level) के होंगे।
  • प्रश्न वस्तुनिष्ठ तथा बहुविकल्पीय प्रकार के होंगें।

3. टंकण कौशल :

  • टंकण कौशल परीक्षा में प्राप्त अंको को मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जायेगा।
  • टंकण कौशल परीक्षा के लिए रिक्त पदों की संख्या के 8 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा।
  • टंकण के लिए अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 30 WPM तथा हिंदी में 25 WPM होनी चाहिए।

4. DV: Document वेरिफिकेशन

  • द्वितीय चरण CBT में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर तथा द्वितीय चरण CBT और CBTST दोनों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर रिक्तियों की संख्या के बराबर उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और विकल्पों के अनुसार दस्तवेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा।
  • दो या दो से अधिक उम्मीदवारों को सामान अंक हासिल करने के मामले में उनकी योग्यता की स्थिति के अनुसार अथार्त उम्र में बड़े वयक्ति को मेरिट लिस्ट में सबसे ऊपर रखा जयेगा।

RRB NTPC Syllabus

Computer based Exam syllabus:

1.General Intelligence & Reasoning

इस भाग में अभ्यर्थियों की विश्लेषणात्मक योग्यता और पैटर्न को देखने और अलग करने की क्षमता का परीक्षण से सम्बंधित प्रश्नो को शामिल किया जायेगा।

  • Analogies
  • Completion of Number
  • Alphabetical Series
  • Coding and Decoding
  • Mathematical Operations
  • Similarities and Differences
  • Relationships
  • Analytical Reasoning
  • Syllogism
  • Jumbling

  • Venn Diagrams
  • Puzzle
  • Data Sufficiency
  • Statement- Conclusion
  • Statement- Courses of
  • Action
  • Decision Making
  • Maps Interpretation of Graphs etc

2.सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता General Knowledge and General Awareness:

  • खेलकूद
  • भारत की कला और संस्कृति
  • भारतीय साहित्य
  • भारत के स्मारक और स्थान
  • सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान (10वीं सीबीएसई तक)
  • भारत का इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम
  • भारत और विश्व का भौतिक
  • सामाजिक और आर्थिक भूगोल
  • भारतीय राजनीति और शासन- संविधान और राजनीतिक व्यवस्था
  • भारत के अंतरिक्ष और परमाणु कार्यक्रम सहित सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास
  • संयुक्त राष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण विश्व संगठन
  • भारत और विश्व से संबंधित पर्यावरणीय मुद्दे
  • कंप्यूटर और कंप्यूटर अनुप्रयोगों की मूल बातें
  • सामान्य संक्षिप्ताक्षर
  • भारत में परिवहन प्रणाली
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारत और विश्व की प्रसिद्ध हस्तियाँ
  • प्रमुख सरकारी कार्यक्रम
  • भारत की वनस्पति और जीव
  • भारत के महत्वपूर्ण सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन आदि।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

3.गणित (Mathematics):

  • Number Systems
  • Decimals
  • Fractions,
  • LCM
  • HCF
  • Ratio and Proportions
  • Percentage
  • Mensuration
  • Time and Work
  • Time and Distance

  • Simple and
  • Simple and Compound Interest
  • Profit and Loss
  • Elementary Algebra
  • Geometry
  • Trigonometry
  • समय और कार्य(Time and Work)
  • Elementary Statistic etc
Under Graduate Syllabus PDFक्लिक करें
Graduate Syllabus PDFक्लिक करें
Join WhatsApp GroupClick Here
Join TelegramClick Here
Check All the Latest Jobsरोजगार संग्रह

Author

Leave a Comment